दिल्ली पुलिस फिर से शीला के निशाने पर, पीएम को लिखी चिट्ठी

दिल्ली पुलिस फिर से शीला के निशाने पर, पीएम को लिखी चिट्ठी

दिल्ली पुलिस फिर से शीला के निशाने पर, पीएम को लिखी चिट्ठीनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को फिर से निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने राजधानी में बेहतर पुलिस सेवाओं के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने शिकायत की है कि दिल्ली पुलिस 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद महिलाओं को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के अपने वादे को पूरा नहीं कर पायी है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में शीला ने कहा कि स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है क्योंकि पिछले दो माह में शहर में पुलिस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। हालांकि पुलिस ने एक घटना के बाद उभरे व्यापक जनरोष के बाद आश्वासन दिया था कि वह महिलाओं के लिए सुरक्षा में इजाफा करेगी।

शीला ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह इस मामले पर गंभीरता से विचार करें और समुचित कदम उठायें। सूत्रों ने बताया कि 13 फरवरी के पत्र में शीला ने सुरक्षा आयोग के कामकाज का भी उल्लेख किया है। आयोग कानून एवं व्यवस्था कायम रखने के बारे में दिशानिर्देश तय करती है। उन्होंेने सुझाव दिया कि आयोग की सिफारिशों पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

शीला ने सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद बाद पुलिस की कड़ी आलोचना की थी और दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार के इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने इस बात पर भी खेद जताया कि पुलिस के कामकाज पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है जो गृह मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 18:23

comments powered by Disqus