Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 10:41
नई दिल्ली : क्या आपको राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी पुलिस थाने की तलाश करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो अब दिल्ली पुलिस की एक नई पहल से आपकी यह परेशानी सुलझ सकती है। दिल्ली पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर एक नया नक्शा डाला है, जिससे आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने का रास्ता आसानी से मिल जाएगा। यह सुविधा जल्दी ही स्मार्ट फोन पर भी उपलब्ध होगी।
राजधानी पुलिस की वेबसाइट दिल्ली पुलिस डॉट एनआईसी डॉट इन पर यह सुविधा ‘नो योर पुलिस स्टेशन’ के नाम से उपलब्ध कराई गई है। इस नई सुविधा का उद्घाटन करते हुए शहर के पुलिस आयुक्त बी.के. गुप्ता ने कहा कि यह उनकी ‘प्रगतिपरक, नवीन और प्रतिक्रियापरक’ पुलिस नीति के एक भाग के रूप में शुरू की गई है। इस मंच पर नागरिकों के लिए प्रतिक्रिया देने का भी प्रावधान है, जिसके तहत नागरिक अपराध के प्रति संवेदनशील इलाकों और किसी भी संगठित अपराध के बारे में जानकारी दे सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 16:11