Last Updated: Monday, April 1, 2013, 10:11
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर गैंगरेप की घिनौनी वारदात सामने आई है। लिफ्ट देने का झांसा देकर एक महिला को अगवा कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। एक कार चालक ने लिफ्ट देने का झांसा देकर बड़ी बहन को तो फेंक दिया, लेकिन छोटी से दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया।
पुलिस ने अपहरण और गैंगरेप का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार रात की है। पुलिस के मुताबिक, वसंत विहार इलाके में रहने वाली दो बहनें शनिवार को गुड़गांव स्थित सहारा मॉल घूमने गई थीं।
पीड़िता का आरोप है कि कार चालक उसे अगवा कर जामियानगर इलाके में एक सुनसान जगह ले गया, जहां पहले से उसके दो साथी मौजूद थे। यहां तीनों ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने गैंगरेप की धारा भी जोड़ दी है।
First Published: Monday, April 1, 2013, 10:11