Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 06:39
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा गया है. सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर पांच को हुए ब्लास्ट में आरोपी आबिद को 5 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को तीनों आरोपियों को पेश किया जिसके बाद अदालत ने फैसला दिया. इन तीनों आरोपियों को जम्मू के किश्तवाड़ से एनआईए की टीम दिल्ली लेकर आई थी.
7 सितंबर को इसी साल दिल्ली हाईकोर्ट में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हो गए थे. 2 लोगों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ा था लिहाजा इस विस्फोट से कुल 15 लोगों की मौत हुई थी.
विस्फोट की जांच एनआईए कर रही है. दिल्ली पुलिस ने इसे 400 सदस्यों वाली तीन टीम उपलब्ध कराई है.
दिल्ली धमाके में घायल हुए 24 अन्य पीड़ित शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. राम मनोहर लोहिया में 11, एम्स में 5, सफदरजंग में 4, मैक्स में 2 और एक-एक मूलचंद और लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हैं.
First Published: Thursday, September 22, 2011, 12:09