Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 09:07
मथुरा : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की मदद से केन्द्र सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली को पड़ोसी शहरों जैसे आगरा, मथुरा और वृंदावन से हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की योजना बना रही है।
सरकारी हेलीकॉप्टर फर्म पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड (पीएचएचएल) के सीएमडी अनिल श्रीवास्तव ने राज्य के पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वृन्दावन में तीन हैलीपेड के लिए प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण किया।
श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यटन विभाग के रिकार्ड बताते हैं कि लगभग आठ लाख तीर्थयात्री हरेक साल वृन्दावन जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर आपातकालीन चिकित्सा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने का भी प्रयास किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 9, 2012, 09:07