Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 20:40
नई दिल्ली : पुलिस ने राजधानी में एक नाइजीरियाई नागरिक और तीन अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही 370 किलोग्राम प्रतिबंधित एफेड्रिन जब्त कर मादक पदार्थों के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ करने का बुधवार को दावा किया। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ का मूल्य करीब 125 करोड़ रुपये है।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) ने बताया कि खुफिया सूचना की जांच करने के बाद नाइजीरियाई नागरिक आर्थर फ्रेंक (42), महबूब खान (68), संदीप बंसल (36) और कृष्ण कुमार (42) को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि इस सिंडीकेट के सदस्यों पर तकनीकी और मानवीय, दोनों तरह की निगरानी रखी गयी। उनकी गिरफ्तारी के बाद हमने उनके पास से 370 किग्रा एफेड्रिन बरामद किया। इस दवा का मूल्य 125 करोड़ रुपये है।
विशेष शाखा को यह खुफिया सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र में ठाणे निवासी खान 15 जून को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में फ्रेंक को एक बड़ी खेप सौंपने जा रहा है। खान अपने सहयोगी के साथ आटोरिक्शा पर सवार होकर मौके पर पहुंचा और दवा की खेप फ्रेंक को सौंप दी। उसी समय उनको पकड़ा गया। यादव ने कहा कि फ्रेंक के पास से 50 किग्रा एफेड्रिन और अन्य 290 किग्रा यादव के पास से बरामद की गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे अबु दादा उर्फ बाबा के लिए काम कर रहे थे जो दुबई में रहता है। खान एवं फ्रेंक कूरियर की तरह काम करते हैं जो दिल्ली में विभिन्न नाइजीरियाई नागरिकों को एफेड्रिन की आपूर्ति करते हैं। नाइजीरियाई नागरिक कूरियर की जरिये इन्हें विभिन्न देशों में भेजते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 20:40