Last Updated: Friday, December 21, 2012, 19:44
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल बलात्कार के मामले 17 फीसदी बढ़ गए हैं और 15 दिसंबर तक ऐसे 661 मामले सामने आए हैं। पिछले साल इस अवधि के दौरान बलात्कार के 564 मामले सामने आए थे।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि अधिक से अधिक महिलाएं अपने खिलाफ हुए अपराधों की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराती हैं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि वर्ष 2010 में यहां बलात्कार के 489 मामले और वर्ष 2009 में 459 मामले सामने आए, जिससे पता चलता है कि पिछले कुछ साल में ऐसे मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जनसंख्या में बढ़त को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। वर्ष 2006 में बलात्कार के 609 मामले, वर्ष 2007 में 581 और वर्ष 2008 में 466 मामले सामने आए। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 21, 2012, 19:44