Last Updated: Tuesday, May 21, 2013, 08:34
नई दिल्ली : दिल्ली में तीन लोगों द्वारा 17 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई है। आरोपियों में दो नाबालिग हैं।
पुलिस का कहना है कि गत 17 मई को न्यू उस्मानपुर इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया। मामले के एक आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके भाई को हिरासत में लिया गया है। ये दोनों नाबालिग हैं और पीड़िता के पड़ोसी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 21, 2013, 08:34