Last Updated: Friday, July 20, 2012, 22:45

नई दिल्ली: दिल्ली में यात्री किराए में बढ़ोत्तरी किए बिना सीएनजी के दामों में वृद्धि करने के विरोध में शहर के ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालक तीन अगस्त से हड़ताल पर जा रहे हैं। ऑटो और टैक्सी संघ ने नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीएनजी की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे ऑटो संघ के एक सदस्य ने बताया कि सीएनजी के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की उनकी मांग को दिल्ली सरकार लगातार अनसुनी कर रही है।
ऑटो-रिक्शा और टैक्सी संघों ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष सीएनजी के दामों में तीन बार वृद्धि की है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने एक जनवरी को सीएनजी के दामों में 1.75 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की थी। इसके बाद छह मार्च को फिर से दामों में प्रति किलो 1.90 रुपये और छह जुलाई को प्रति किलो पर 2.90 रुपये का इजाफा किया गया।
ऑटो-रिक्शा संघों ने यह भी दावा किया कि दिल्ली सरकार ने तीन महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के 45,000 नई ऑटो-रिक्शाओं को परमिट देने के आदेश पर भी अमल नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 22:45