Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 20:17
नई दिल्ली : राज्यसभा में भाजपा की एक वरिष्ठ महिला नेता ने दिल्ली में महिलाओं और बुजुगो’ की हत्याओं की विभिन्न घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अकेले रहने पर उन्हें डर लगता है।
भाजपा की नजमा हेपतुल्ला ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि मुझे डर लगता है.. मैं दिल्ली में अकेले रहती हूं। उन्होंने कहा कि एक समय दिल्ली में बलात्कार की कई घटनाएं हो रही थीं, अब रोज ही हत्याओं विशेष रूप से महिलाओं और उम्रदराज लोगों की हत्याओं की खबरें आ रही हैं।
नजमा ने कहा कि सोमवार को एक महिला की हत्या कर दी गयी। मंगलवार को छह लोगों की हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा कि एक ही घर में चार लोगों की हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाओं एवं उन बूढ़ों की स्थिति संवेदनशील है जिनके बच्चे दिल्ली से बाहर रहते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि उसे इस दिशा में ध्यान देते हुए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।
महाराष्ट्र में नरेंद्र दाभोलकर की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी संप्रग का शासन है, वहां कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है इसलिए वह राष्ट्रपति शासन की मांग भी नहीं कर सकतीं।
उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं रहने वाली है क्योंकि चुनाव होने वाले हैं। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि वह नजमा हेपतुल्ला द्वारा जतायी गयी चिंता से गृह मंत्री को अवगत करा देंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 20:17