Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 15:02
नई दिल्ली : दिल्ली में तीन दिन पहले लापता हुए भाई-बहन का शव शहर के मध्य इलाके से बरामद किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। ये शव सड़ चुके हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, `मानसिज (7) और उसकी बहन यश्वी (5) का शव प्रगति मैदान बिजली घर के सामने रेल पटरी पर सुबह 9:30 बजे बरामद किए गया है।`
ये दोनों भाई-बहन तीन दिन पहले पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित इनके स्कूल से लापता हो गए थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इनके पिता मनोज कुमार को पांच बार फोन कर 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 14:44