दिल्ली में अपराध में आई कमी: बीके गुप्‍ता - Zee News हिंदी

दिल्ली में अपराध में आई कमी: बीके गुप्‍ता



नई दिल्ली : शहर में वर्ष 2011 में दो आतंकी हमलों के बावजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीके गुप्ता ने सोमवार को दावा किया कि पुलिस बल राष्ट्रीय राजधानी में अपराध को नियंत्रण करने में सफल रहा। पुलिस मुख्यालय में नव वर्ष के मौके पर वरिष्ठ अफसरों तथा मीडियाकर्मियों के समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने दावा किया कि शहर में अपराध दर में कमी आई है।

 

उन्होंने कहा कि हम शहर में अपराधों को कम करने में सफल रहे। मुख्य चुनौती कानून व्यवस्था को लेकर थी और मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हमने चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा किया। दिल्ली में 25 और 13 सितंबर को उच्च न्यायालय के बाहर दो आतंकी हमले हुए।

 

पहले विस्फोट में कोई नहीं मारा गया लेकिन दूसरे हमले में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी। शहर पुलिस को बीते साल लोकपाल के मुद्दे पर अन्ना हजारे और कालेधन के खिलाफ योगगुरू बाबा रामदेव के अनशन से भी निपटना पड़ा।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 18:58

comments powered by Disqus