दिल्ली में खाद्य सुरक्षा योजना लागू

दिल्ली में खाद्य सुरक्षा योजना लागू

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से खाद्य सुरक्षा योजना लागू करने की घोषणा की। इस योजना के पहले चरण में 5.10 लाख गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।

योजना शुरू करने के बाद दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली खाद्य सुरक्षा योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा, क्योंकि हमारी सरकार जल्द से जल्द दिल्ली को भुखमरी से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि योजना के दायरे में 73.5 लाख लोग या कुल आबादी का 44 प्रतिशत लोग आएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिन के मौके पर 20 अगस्त को औपचारिक रूप से लागू होने के बाद इस योजना के दायरे में अत्यंत गरीब परिवारों से संबंधित 32 लाख से ज्यादा लोग आएंगे।

योजना हालांकि 20 अगस्त से लागू होगी, लाभार्थी इसके तहत 1 सितंबर से खाद्यान्न प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की ऐतिहासिक योजना है और हम अपनी पूरी क्षमता से इसे लागू करेंगे। योजना के तहत लाभार्थियों को 2 रुपये प्रति किलो गेहूं, 3 रुपये प्रति किलो चावल और 1 रुपये प्रति किलो मोटा अनाज मिलेगा।

योजना का ब्योरा तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हारुन यूसुफ की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 26, 2013, 20:21

comments powered by Disqus