दिल्ली में चौटाला समर्थकों पर लाठीचार्ज

दिल्ली में चौटाला समर्थकों पर लाठीचार्ज

नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के समर्थक मंगलवार सुबह दिल्ली में रोहिणी अदालत के बाहर इकट्ठे हो गए। समर्थकों ने जबरदस्ती अदालत परिसर में प्रवेश का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें पानी की बोछारों, आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ा क्योंकि समर्थकों ने सुबह करीब 9.20 बजे अदालत के बाहर लगे पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की।

समर्थकों ने अदालत की ओर जाने वाले सभी सड़क मार्गो को भी बंद करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारी ने बताया, कि हमने अदालत परिसर के भीतर व बाहर 1,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।

रोहिणी अदालत में मंगलवार को चौटाला व उनके बेटे अजय चौटाला को सजा सुनाई जानी थी। दोनों को शिक्षक भर्ती घोटाले के सम्बंध में बीते सप्ताह जेल भेजा गया था। दोनों को इस मामले में दोषी पाया गया है।

वे 1999-2000 में 3,200 से ज्यादा शिक्षकों की चयन सूची में गड़बड़ी करने के दोषी हैं। उस वक्त चौटाला मुख्यमंत्री थे और उन्होंने रिश्वत व भाई-भतीजावाद के आधार पर शिक्षकों का चयन किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 11:01

comments powered by Disqus