Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 15:21
नई दिल्ली : रोड रेज के एक संदिग्ध मामले में तीन जजों और जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे उसके चालक पर दक्षिण दिल्ली में गुरुवार शाम अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला किया। विगत चार दिनों में जजों पर हमले की यह दूसरी घटना है।
तीन जजों में से एक अजय गर्ग को सिर में चोटें आईं जबकि उनके दो साथियों अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश इंदरजीत सिंह और एम.के. नागपाल को कोई चोट नहीं आई। अजय गर्ग को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह घटना दक्षिणपुरी के जे ब्लॉक में शाम करीब 5.30 बजे हुई।
गर्ग और दो अन्य जज कार में थे और अंबेडकर नगर जा रहे थे तभी यह घटना हुई। कार का चालक भी घटना में घायल हो गया। जब वे दक्षिणपुरी पहुंचे तो एक बाइक सवार ने उनके वाहन में टक्कर मारी। बाइक सवार लोगों ने बहस की और उसके बाद गर्ग और कार चालक की पिटाई की। हमलावरों ने कथित तौर पर गर्ग के सिर पर पत्थर भी मारा। घटना में घायल हुए गर्ग और चालक को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। हमलावर बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गर्ग की हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया, ‘हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिशें चल रही हैं।’ गत 14 मई को साकेत अदालत के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय शर्मा पर कथित तौर पर उस वक्त एसयूवी चालक ने हमला किया था जब उन्होंने बस रैपिड ट्रांजिट (बीआरटी) कोरिडोर पर अपनी कार खड़ी कर दी थी जिससे वाहन के रास्ते में बाधा आ रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 20:51