दिल्ली में डेंगू का खतरा, 14 मामले सामने आए

दिल्ली में डेंगू का खतरा, 14 मामले सामने आए

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश का पानी इकट्ठा होने से मच्छर पैदा हो रहें है, जिससे मच्छरों से होने वाली डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 14 मामले सामने आ चुके हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एनके यादव ने बताया कि हमने दिल्ली में डेंगू के 14 मामालों की पुष्टि की है। कुछ हिस्सों में लगातार बारिश और पानी भरने से डेंगू, मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित रोग तेजी से फैलने का खतरा बढ़ा है।

उत्तरी दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारी एके बंसल ने कहा कि नगर निगम ने धुआं करना शुरू कर दिया है। घर-घर में मच्छर प्रजनन का परीक्षण भी किया जा रहा है। पिछले साल दिल्ली में लगभग 3,000 डेंगू के मामले सामने आए थे जिनमें चार लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 26, 2013, 15:11

comments powered by Disqus