दिल्ली में ‘ड्रंकन ड्राइविंग’ के 17000 केस - Zee News हिंदी

दिल्ली में ‘ड्रंकन ड्राइविंग’ के 17000 केस

दिल्ली : दिल्ली में इस साल जनवरी माह से अब तक करीब 17,000 लोगों को नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। अब तक किसी भी वर्ष का यह सर्वोच्च आंकड़ा है।

 

राजधानी में इस साल जहां 2,200 मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया वहीं 2,869 लोगों को जेल भेजा गया। 5,000 से ज्यादा मामलों में अभी भी मुकदमा चल रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्तसत्येंद्र गर्ग ने कहा, ‘शहर में नशे में गाड़ी चलाने के लिए हमने पहले ही 16,850 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाया है। हमारी राय में शहर में दुर्घटना के पीछे ‘ड्रंकन ड्राइविंग’ का बड़ा हाथ है। इस साल सबसे ज्यादा लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए और इसके कारण दुर्घटनाओं में कमी आई।’

 

गर्ग ने बताया कि वर्ष 2011 से पहले 2009 में ड्रंकन ड्राइविंग के सबसे ज्यादा मामले आए थे, जब पूरे वर्ष में 12,784 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे। नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई से दुर्घटना के मामलों में इस साल छह प्रतिशत की कमी आई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 17:45

comments powered by Disqus