Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 18:22

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को मॉनसून निर्धारित समय से 13 दिन पहले ही पहुंच गया। इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जगह-जगह जल जमाव के कारण यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने बताया, ‘‘मॉनसून दिल्ली पहुंच चुका है।’’ साथ ही राजधानी दिल्ली में मानसून अपने पहुंचने की निर्धारित तारीख से करीब दो सप्ताह पहले ही पहुंच गया है।
पिछले साल, मॉनसून आठ दिन के विलंब से पहुंचा था। यह साल 2011 में दिल्ली में समय से पहले (26 जून) पहुंचा था लेकिन लेकिन 2010 में देरी से पहुंचा था (पांच जुलाई)।
हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में विगत 30 वर्षों में 2008 में मॉनसून सबसे पहले 15 जून को पहुंचा था, जबकि सबसे देर से मॉनसून 1987 में (26 जुलाई को) पहुंचा था।
मौसम कार्यालय 645.7 मिमी बारिश को राजधानी दिल्ली के लिए मॉनसून के दौरान सामान्य माना जाता है। उसने कहा कि मॉनसून तेजी से प्रगति कर रहा है और 15 जुलाई की निर्धारित तारीख से पहले समूचे देश में पहुंच जाएगा।
भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार जुलाई में देश में दीर्घावधि में 101 फीसदी औसत बारिश होगी जबकि अगस्त में 96 फीसदी बारिश होने का अनुमान है। समूचे देश के स्तर पर एक जून को केरल में मॉनसून के पहुंचने के बाद से अब तक 28 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
अचानक हुई बारिश के कारण दिल्ली में जल-जमाव की समस्या पैदा हुई जिससे लक्ष्मी नगर, आईटीओ और कश्मीरी गेट जैसे इलाकों में यातायात जाम हुआ। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 18:22