दिल्ली में दो इमारत ध्वस्त, 7 की मौत - Zee News हिंदी

दिल्ली में दो इमारत ध्वस्त, 7 की मौत



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में मंगलवार रात एक पुरानी इमारत के गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को लोगों की नाराजगी के बाद बैरंग लौटना पड़ा.

जामा मस्जिद इलाके में दो इमारतों के ध्वस्त होने के तत्काल बाद सिब्बल लोक नायक अस्पताल में पीड़ित लोगों का हालचाल जानने आए, लेकिन नाराज लोगों ने उनके वाहन को घेर लिया और वह उससे बाहर नहीं निकल सके. उन्हें वापस लौटना पड़ा. सिब्बल चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.

इस बीच, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने इस घटना और क्षेत्र के जीर्ण-शीर्ण ढांचों की जांच के आदेश दे दिये हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे चांदनी महल इलाके में हुई. अस्पताल और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चार महिलाओं सहित आठ लोगों को मृत अवस्था में लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल लाया गया जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का उपचार चल रहा है. मलवे में और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस ने कहा कि नजदीक में हो रहे एक निर्माण कार्य की वजह से यह इमारत गिरी है. एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि पहले एक निर्माणाधीन इमारत गिरी जिसके प्रभाव में आकर यह बहुमंजिला इमारत भी ध्वस्त हो गई. दुर्घटना एक संकरे रास्ते में हुई है जिसके कारण राहत और बचाव कार्य देर से शुरू हो पाया.

नगर निकाय की स्थायी समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि एमसीडी अध्यक्ष केएस मेहरा को इस घटना की जांच करने और समिति के समक्ष रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. दुर्घटना के कारण आस-पास की इमारतों पर प्रभाव पड़ने की आशंका के कारण पुलिस ने इनमें रह रहे निवासियों को बाहर निकाल लिया है.

First Published: Wednesday, September 28, 2011, 14:59

comments powered by Disqus