Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 06:10
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली के लोधी कॉलोनी से बुधवार को दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. एक नक्सली महाराष्ट्र का और दूसरा पूर्वोत्तर का बताया जा रहा है. इनके पास से लैपटॉप भी बरामद किया गया है. दोनों पीएलए के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.
इन लोगो लोगों पर आरोप है कि ये म्यामांर में नक्सलियों के कैंप का इंतजाम करने आए थे. इनपर ट्रेनिंग, हथियार रखने और पैसे का इंतजाम करने का आरोप है.
दिल्ली में मंगलवार को भी एक संदिग्ध महिला नक्सली को छत्तीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे एक दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 13:34