दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड बारिश

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड बारिश

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड बारिश
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में इस मौसम की अधिकतम बारिश हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 59.9 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि इस साल की अधिकतम है। राजधानी में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

बीते दिनों भारी बारिश के कारण तिलक नगर केशव मंडी में मेट्रो स्टेशन के निकट एक दीवार के ढह जाने से एक लड़के की मौत हो गई। दिल्लीवासियों के लिये उस समय मुश्किलों की घड़ियां आईं जब भारी बारिश से सडकों पर पानी भर गया और यातायात बाधित हो गया।

लोगों को कई इलाकों में घुटनों तक भरे पानी को पार करने के लिये मशक्कत करनी पड़ी। सड़कों पर चार फुट तक का पानी भर गया जिससे उन पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 10:16

comments powered by Disqus