दिल्ली में बंद पूरी तरह विफल: दीक्षित

दिल्ली में बंद पूरी तरह विफल: दीक्षित

नई दिल्ली : राजग और वामपंथी पार्टियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली में पूरी तरह विफल करार दिया और भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने जबर्दस्ती सड़क जाम किए जिससे लोगों को असुविधा हुई।

दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बंद पूरी तरह विफल रहा। बंद का समर्थन नहीं करने के लिए मैं दिल्ली के लोगों का धन्यवाद करता हूं। मैंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और उन्होंने बताया कि सिर्फ छोटी घटनाएं हुईं। भाजपा विधायकों को निशाने पर लेते हुए दीक्षित ने कहा कि भाजपा नेता वातानुकूलित कारों में आए लेकिन उनके समर्थकों को बंद को सफल करने के लिए दिल्ली की गर्मी में पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी बड़ी दुकानें खुली थीं और बंद का शहर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 20:49

comments powered by Disqus