Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 12:11
नई दिल्ली: दिल्ली में आज दूसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई जिसके कारण कई जगह पानी भर गया और नतीजतन यातायात प्रभावित हुआ ।
शहर में आज सुबह 15.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि साल में इस वक्त के लिहाज से सामान्य है ।लक्ष्मीनगर और आईटीओ सहित राजधानी के कुछ इलाकों में जलभराव की खबर है ।
बारिश के कारण यातायात मंथर गति से चल रहा है हालांकि कहीं से बड़ा जाम लगने की खबर नहीं है । शहर में मंगलवार की सुबह से वर्षा हो रही है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 12:11