दिल्ली में भारी बारिश से जाम - Zee News हिंदी

दिल्ली में भारी बारिश से जाम



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को भारी बारिश का क्रम लगातार जारी है. भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लग गया है और जलभराव हो गया है. जिन इलाकों में जाम लगा है उनमें पंजाबी बाग, राजा गार्डन सहित कई इलाके शामिल है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बारिश शुक्रवार को भी होगी जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया है. तेज बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया है और लोगों को आनेजाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-3 के जानेवाले अंडरपास में पानी भर गया है. लोगों को पानी भरने और जाम की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

First Published: Thursday, September 15, 2011, 16:21

comments powered by Disqus