Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 08:29
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी में एक मंदिर के अंदर छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 52 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में सोमवार की शाम बच्ची को फुसलाकर मंदिर के भीतर ले जाया गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई तथा बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को कुछ घंटों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को उसी इलाके से गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 08:29