दिल्ली में महंगा होगा मेट्रो का सफर

दिल्ली में महंगा होगा मेट्रो का सफर

दिल्ली में महंगा होगा मेट्रो का सफर नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में पांच महीने बाद यात्रा करना महंगा हो सकता है क्योंकि सरकार द्वारा किराया तय करने के लिए बनाई गयी समिति इस दौरान यात्री किराया बढ़ाने को लेकर अपनी सिफारिशें दे सकती है।

दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि यह स्वतंत्र समिति जमीनी हालात का विस्तार से अध्ययन करने के बाद अपनी सिफारिशें देगी।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा गठित समिति अगर किराये में बढ़ोतरी की सिफारिश करती है तो दिल्ली मेट्रो को इसे लागू करना होगा।

मंगू सिंह ने यहां ‘मेट्रो संग्रहालय’ के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि किराया तय करने के लिए समिति का गठन हुआ है। वे चार से पांच महीने में अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देंगे। वे स्वतंत्र रूप से काम करेंगे और जरूरत के अनुसार समय लेंगे।

दिल्ली मेट्रो का किराया पिछली बार 2009 में बढ़ाया गया था और तब से कोई वृद्धि नहीं की गयी है। दिल्ली मेट्रो रेलवे (संचालन और देखरेख) कानून, 2002 के अनुसार केंद्र सरकार समय समय पर समिति का गठन कर सकती है जो किरायों को लेकर सिफारिशें दे सकती है। (एजेंसी)


First Published: Thursday, January 17, 2013, 14:38

comments powered by Disqus