दिल्ली में महिला की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में महिला की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को रिक्शे पर सवार एक 31 वर्षीया महिला की मोटरसाइकिल से पहुंचे दो आदमियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। महिला रिक्शे से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी। पुलिस ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बवाना निवासी मीनाक्षी की सुबह 8.45 बजे के करीब हत्या कर दी गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो आदमियों ने महिला पर चार गोलियां चलाईं। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना के सम्बंध में अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 13:53

comments powered by Disqus