दिल्ली में मां-बेटी की जघन्य हत्या - Zee News हिंदी

दिल्ली में मां-बेटी की जघन्य हत्या



नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में एक मां-बेटी अपने घर में शनिवार शाम मृत पाई गई। घर से 35000 रुपये नकद और गहने गायब हैं।

 

घटना राजौरी गार्डन में शाम करीब पांच बजे की है और मरने वालों की पहचान गुरप्रीत कौर (29 वर्ष) और उनकी आठ साल की बेटी के रूप में की गई है।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उनके शरीर पर गहरे घाव थे। हमें लगता है यह लूट का मामला है लेकिन हम इसके अन्य पक्षों की भी जांच कर रहे हैं।’ पुलिस ने कहा कि यह वारदात उस समय हुई जब महिला का पति घर से दूर था।

 

पुलिस के अनुसार, जहां से मां-बेटी के शव बरामद हुए हैं वहीं छोटी बेटी बिस्तर पर खेल रही थी। शुरुआती जांच में पुलिस को आपसी रंजिश या लूट का मामला लग रहा है।

 

गुरप्रीत कौर के पति गुरप्रीत सिंह का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। इसके अलावा गुरप्रीत सिंह के मामा बलदेव घर के नीचे ऑटो फाइनेंस का काम करते हैं। घटना का पता तब चला जब बलदेव का नौकर संजीव गुरप्रीत कौर के कमरे में गया और उसने खून से लथपथ मां-बेटी का शव देखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 09:41

comments powered by Disqus