Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 20:53
नई दिल्ली : भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की 29 सितम्बर को यहां होने वाली रैली की तैयारियों की देखरेख के लिए पार्टी ने 18 पैनल बनाए हैं। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता को समारोह की देखरेख के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है। रैली पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में होनी है।
गुप्ता ने बयान जारी कर कहा, ‘रैली की सफलता के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ विज्ञप्ति में कहा गया कि विभिन्न समितियों को सुनिश्चित करना है कि रैली में आने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो। समितियां साफ-सफाई, जल, यातायात और परिवहन, मीडिया संपर्क और प्रचार आदि पर गौर करेगी।
पार्टी ने कहा, ‘समितियों की बैठक हो चुकी है, कामों का बंटवारा हो चुका है और इन समितियों के सभी सदस्य रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जी-जान से काम कर रहे हैं। गुप्ता के अलावा तैयारियों को देख रहे भाजपा के अन्य सदस्य हैं जयभगवान अग्रवाल, सतीश उपाध्याय, तिलक राज कटारिया, आशीष सूद और पवन शर्मा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 20:53