Last Updated: Tuesday, August 30, 2011, 04:41
नई दिल्ली : राजधानी में यातायात पुलिस ने कई मार्गो पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा में थोड़ी वृद्धि कर इसे 70 किलोमीटर प्रति घंटे किया है. यह सीमा पहले 40 से 60 के बीच थी. इनमें वह मार्ग भी शामिल हैं जो राष्ट्रमंडल खेलों के समय बनाए गए और जिन्हें इस दौरान सिग्नल फ्री किया गया था. गति सीमा में यह वृद्धि सिर्फ कार, जीप और दोपहिया वाहनों के लिए है. अन्य गाड़ियों की गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा ही है.
यातायात पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) शरत कुमार सिन्हा ने सोमवार को इस संबंध में आदेश दिए हैं. उनके अनुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. 70 किलोमीटर की रफ्तार एनएच-आठ पर पैरेड रोड/गुड़गांव रोड क्रासिंग से दिल्ली गुड़गांव बार्डर, डीएनडी फ्लाईओवर से मयूर विहार लिंक रोड तक, एनएच-1 पर सिंधु बार्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर तक, सलीमगढ़ बाईपास रोड, बारापूला नाला रोड- सराय काले खां से फोर्थ एवेन्यू मोड़-सेवा नगर, नोएडा टोल रोड (दिल्ली की ओर), लेकिन मोड़ के आसपास गाडि़यों की अधिकतम गति 50 किलोमीटर ही रहेगी, एनएच-10 पर घेवड़ा मोड़ से टिकरी बार्डर तक. इन मार्गो पर 60 किलोमीटर की रफ्तार रिंग रोड- आश्रम चौक से धौलाकुआं होते आजादपुर तक, रिंग रोड-चंदगी राम अखाड़ा से राजघाट होते आश्रम चौक तक, आउटर रिंग रोड-मोदी मिल फ्लाईओवर से ओल्फे पाल्मे मार्ग और मुनीरका होते एनएच-आठ क्रासिंग तक, आउटर रिंग रोड-मुकरबा चौक से बुराड़ी चौक होते पुराना वजीराबाद रोड और तिमारपुर लाल बत्ती से चंदगी राम अखाड़ा तक, एनएच 24 पर मिलेनियम पार्क से गाजीपुर बार्डर तक, मार्जिनल बांध पुश्ता रोड पर नोएडा बार्डर (चिल्ला रेगुलेटर) से अक्षरधाम फ्लाईओवर होते राजाराम कोहली मार्ग ग्रेडसेपरेटर तक.
First Published: Tuesday, August 30, 2011, 10:14