Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 19:26
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने आज कहा कि नगर पुलिस के पास पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने राजधानी के असुरक्षित होने की बात को खारिज कर दिया।
कुमार ने आश्वस्त किया कि राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने राजधानी में अपराध के पीछे अंतरराज्यीय गिरोहों और छीना झपटी को प्रमुख कारण बताया। कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली पुलिस वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठा रही है। इस क्रम में उन्होंने 30 जून को कार्यभार संभालने के बाद की गई गिरफ्तारियों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, ‘एक वरिष्ठ नागरिक ने मुझसे शिकायत की कि उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमने अपने यहां पंजीकृत सभी वरिष्ठ नागरिकों के पहचान पत्र जारी करने का फैसला किया है। यह काम अगले एक डेढ़ महीने में पूरा हो जाएगा।’ स्कूल बसों के जिक्र पर कुमार ने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों का उल्लंघन किए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 19:26