दिल्ली में संशोधित ऑटो, टैक्सी किराया आज से

दिल्ली में संशोधित ऑटो, टैक्सी किराया आज से

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में कल से ऑटो रिक्शा एवं टैक्सियों के संशोधित किराये लागू हो जाएंगे क्योंकि दिल्ली सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। ऑटो ड्राइवरों को यात्रियों से अनावश्यक पैसे ऐंठने के प्रति चेताते हुए सरकार ने उनसे सरकारी दर के हिसाब से किराये लेने को कहा। सरकार ने कहा कि ऑटो ड्राइवरों को एक महीने के अंदर नयी दर के अनुसार अपने मीटर में संशोधन करने होंगे।

पिछले तीन सालों में सीएनजी, ऑटो के कलपुर्जे के दाम बढ़ने तथा श्रम महंगा होने को ध्यान में रखकर दिल्ली मंत्रिमंडल ने बुधवार को किराया 25 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था। ऑटो का किराया पहले दो किलोमीटर के लिए 19 के बजाय 25 रुपए किया गया है। उसके बाद हर किलोमीटर के लिए यात्री को साढ़े छह के स्थान पर आठ रुपए देने होंगे।

टैक्सी से यात्रा करने वाले को पहले किलोमीटर के लिए वर्तमान 20 रुपए के स्थान पर 25 रुपए देना होगा। उसके बाद हर किलोमीटर के लिए यात्री को गैर एसी टैक्सी के लिए 14 रुपए और एसी टैक्सी के लिए 16 रुपए खर्च करने होंगे। पहले यह क्रमश: 11 और 13 रुपए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 00:28

comments powered by Disqus