दिल्ली में सड़कों से दूर रहे ऑटो, टैक्सी

दिल्ली में सड़कों से दूर रहे ऑटो, टैक्सी

नई दिल्ली: वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाए जाने के कानून के खिलाफ दिल्ली में अधिकतर ऑटो और टैक्सी चालक मंगलवार को हड़ताल पर रहे। ऑटो और टैक्सी सड़कों से नदारद रहे, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली में 10,000 से अधिक टैक्सी और अधिकतर ऑटोरिक्शा यूनियनों ने मंगलवार को हड़ताल पर रहने का फैसला किया। ऑटो यूनियन के एक सदस्य ने बताया, "राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में ऑटो और टैक्सी सड़कों से दूर रहेंगे।"

ऑटो और टैक्सी नहीं चलने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसें भी सुबह देर से आ रही थीं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 15:11

comments powered by Disqus