Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 18:13
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की गिनती के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना अभियान बुधवार को शुरू हुआ।
शीला ने संभागीय आयुक्त के कई सवालों का जवाब दिया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त के साथ कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनगणक मौजूद थे।
शीला ने अपने बारे में पूरी जानकारी दी और इन जानकारियों को रजिस्टर में दर्ज किया गया।
स्वतंत्र भारत में पहला देशव्यापी सामाजिक-आर्थिक तथा जाति जनगणना अभियान दिल्ली में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलेगा और 10 हजार जनगणक घर-घर जाकर लोगों से सामाजिक-आर्थिक मामलों से जुड़े सवाल पूछेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 23:43