Last Updated: Friday, September 30, 2011, 08:44
नई दिल्ली: दिल्ली में सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी की बिक्री करने वाली इकलोती कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. सीएनजी की कीमत मे दो रूपए की बढ़ोतरी की गई है.
अभी दिल्ली में सीएनजी 30 रुपए प्रति किलो मिल रही है. अब वह 32 रुपए प्रति किलो मिलनी शुरू हो जाएगी. नोएडा व गाजियाबाद में सीएनजी 33.60 रुपए प्रति किलोग्राम हैं. वृद्धि के बाद ये दरें 35.90 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएंगी.
सीएनजी की बढ़ाई गई कीमत शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू होगी.यह बढ़ी कीमत रात 12 बजे से लागू की जाएगी. कीमतें बढ़ने के बावजूद पेट्रोल की तुलना में सीएनजी 66 फीसद तक सस्ती है.
इंद्रप्रस्थ गैस से दिल्ली-एनसीआर में बसों और ऑटो रिक्शा समेत करीबन साढ़े चार लाख वाहनों को ईंधन मिलता है. पिछले साल भर में सीएनजी की कीमतों में यह पांचवीं बार वृद्धि होगी.
First Published: Friday, September 30, 2011, 14:14