Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 22:41
नई दिल्ली: दिल्ली में देहव्यापार से जुड़े एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने देहव्यापार कराने के लिए 11 साल की एक किशोरी को बेच दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि किशोरी को गिरोह के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि एक किशोरी को बेचे जाने की गुप्त सूचना पर दिल्ली के वजीराबाद से ताहिरा, उसके पति शमीम और शहनाज को 27 जनवरी को गिररफ्तार किया गया।
वजीराबाद इलाके में एनजीओ शक्ति वाहिनी के साथ मिलकर छापेमारी की गई और पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया गया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि पीड़िता शहनाज की भतीजी है। पहले पति के देहांत के बाद वह देहव्यापार के धंधे में आ गई और बाद में ताहिरा के सम्पर्क में आई। उसकी भतीजी जब 10 साल की थी, तभी से ताहिरा उसे भतीजी को धंधे में उतारने का दबाव दे रही थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 22:41