Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 08:29

नई दिल्ली: स्वाइन फ्लू के शिकार दो मरीजों की मौत मंगलवार को हो गई, वहीं 53 व्यक्तियों को एच1एन1 पॉजिटिव पाया गया। इस वर्ष स्वाइन फ्लू से मरने वालों की कुल संख्या चार हो गई और कुल मामलों का आंकड़ा 510 तक पहुंच चुका है। 53 लोगों को स्वाइन फ्लू के वाइरस से पोजिटिव पाया गया। मंगलवार को अपोलो और राममनोहर लोहिया अस्पताल से दो लोगों की मौत की खबर मिली है।
डॉक्टरों के मुताबिक 2013 में इस रोग के मामलों में अचानक तेजी देखी गई। अकेले जनवरी में इससे एक की मौत हुई और 39 मामले सामने आएं। वहीं फरवरी में अब तक इससे तीन लोगों की मौत के साथ 471 मामले की पुष्टि हुई।
दिल्ली सरकार के मुताबिक 2012 में केवल 78 मामले ही सामने आए थे और एक की मौत हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 08:29