दिल्ली में हड़ताल पर गए ऑटो चालक

दिल्ली में हड़ताल पर गए ऑटो चालक

नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में ऑटो चालक सोमवार मध्यरात्रि से हड़ताल पर चले गए हैं। वे सीएनजी के दामों में वृद्धि के मद्देनजर किराया बढ़ाने, नए ऑटो में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगाने में घोटाले की जांच और वेलफेयर बोर्ड गठित करने की मांग कर रहे हैं।

ऑटो चालक यूनियन भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग और डिम्ट्स की मिलीभगत से जीपीएस लगाने में घोटाला किया जा रहा है। महासंघ का कहना है कि 7500 रुपये की जीपीएस के लिए 18,600 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं। महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने कहा जीपीएस में डाटा फीड करने के लिए 3200 रुपये, डिम्ट्स के सर्विस चार्ज के रूप में 1900 रुपये मनमाने तरीके से वसूले जा रहे हैं जबकि परिवहन विभाग ने हाईकोर्ट हलफनामा देकर कहा था कि जीपीएस के लिए मात्र 7500 रुपये ही लिए जाएंगे।

दूसरी तरफ परिवहन विभाग ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर जीपीएस लगाने को लेकर अपना रुख साफ किया है। अधिकारियों के अनुसार, ऑटो चालकों से जीपीएस डिवाइस के लिए 6000 रुपये, प्रिंटर के लिए 1500 रुपये, नया किराया मीटर के लिए 3000 रुपये लिया जा रहा है। इस पर 16 प्रतिशत उत्पाद शुल्क और पांच प्रतिशत वैट लगाकर लगभग 13000 रुपये बनता है। उन्होंने कहा कि जीपीएस डिवाइस और प्रिंटर तो अब भी 7500 रुपये में ही दिया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 11:28

comments powered by Disqus