Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 19:40
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर हल्की बारिश हुई और हवाएं चली, जिससे मौसम खुशगवार हो गया और लोगों को पिछले कई दिनों की गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले करीब दो दिनों से वातावरण में नमी थी, जिसके कारण बारिश हुई।
मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। मयूर विहार की एक निवासी ने बताया कि मौसम में बदलाव अच्छा है, क्योंकि पिछले कई दिनों से बहुत गर्मी थी। उम्मीद है मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
वहीं, त्रिलोकपुरी निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि मौसम खुशगवार हो गया है, लेकिन यह उमसभरा हो सकता है। हवा में उसम न रहे, इसके लिए जरूरी है कि लगातार बारिश हो। बारिश के बाद दक्षिणी दिल्ली में वसंतकुंज सहित राजधानी के कई इलाकों में नालियां ऊपर से बहने लगीं। कुछ इलाकों में तेज हवा से पेड़ भी उखड़ गए, जिससे यातायात में थोड़ी रुकावट हुई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 19:40