Last Updated: Monday, December 3, 2012, 08:18
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली थाने में एक हेडकांस्टेबल ने कथित रूप से खुद को गोली मार ली । 49 वर्षीय तेजपाल 1984 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे और वह जून 2011 से कंझावाला थाने में पदस्थ थे ।
पुलिस ने कहा कि कल दोपहर आपातकालीन ड्यूटी करने के बाद कार्यालय के प्रथम तल पर आत्महत्या कर ली ।
उन्होंने कहा कि उनके पॉकेट से स्युसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें उन्होंने एक विधवा और उसके बेटे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है । महिला और उसके बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 08:18