दिल्ली मेट्रो का तीसरा चरण 2016 में पूरा होगा

दिल्ली मेट्रो का तीसरा चरण 2016 में पूरा होगा

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण पर लगभग 12 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मार्च 2016 तक परियोजना के पूरा होने पर राजधानी के मेट्रो नेटवर्क का और 140 किलोमीटर तक विस्तार हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि तीसरे चरण के पहले गलियारे का एक छोटा खंड सितम्बर 2015 तक खुल सकता है। जबकि चरणबद्ध तरीके से गलियारे का शेष हिस्सा भी मार्च 2016 तक खुल जाएगा।

दिल्ली मेट्रो के निदेशक (कार्य) जितेंद्र त्यागी ने संवाददाताओं से कहा, "दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण का लगभग 12 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शुरू में हालांकि कार्य धीमा रहा, फिर भी हमें इसके मार्च 2016 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। लाइन-7 मुकुंदपुर-गोकुलपुरी खंड का पहला विनोद नगर से यमुना विहार खंड यात्रियों के लिए सितम्बर 2015 तक खोल दिया जाएगा। इसके बाद हर माह गलियारे का एक खंड खोला जाएगा।" मुकुंदपुर गलियारा सबसे लम्बा (56 किलोमीटर) होगा। इस पर 35 स्टेशन होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 23:39

comments powered by Disqus