दिल्ली मेट्रो का बहादुरगढ़ तक होगा विस्तार

दिल्ली मेट्रो का बहादुरगढ़ तक होगा विस्तार

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी हिस्से में दिल्ली मेट्रो का मुंडका से बहादुरगढ़ तक विस्तार के लिए शीघ्र ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ करार करेगी। हरियाणा सरकार और डीएमआरसी के साथ यह करार होने से दिल्ली मेट्रो हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ तक (मेट्रो मार्ग) परियोजना का निर्माण शुरू कर पाएगा।

इस आशय का आज यहां मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने शहरी एवं देश नियोजन विभाग के प्रधान सचिव को यह करार करने की जिम्मेदारी सौंपी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना पर कुल 1991 करोड़ रूपए की लागत आएगी जिसमें हरियाणा सरकार 787.96 करोड़ रूपए देगी। दिल्ली मेट्रो के विस्तार को पिछले साल जुलाई में मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 21:56

comments powered by Disqus