दिल्ली मेट्रो का बेसहारा बुजुर्गों को सौगात - Zee News हिंदी

दिल्ली मेट्रो का बेसहारा बुजुर्गों को सौगात

दिल्ली : ठंड के समय बेसहारा बुजुगों की मदद के लिए दिल्ली मेट्रो ने दक्षिणी दिल्ली में एक ‘ओल्ड एज विंटर होम’ खोला है, जहां पर सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

 

गोविंदपुरी में 31 मार्च तक खुला रहने वाले इस ‘ओल्ड एज होम’ में 45 से 50 व्यक्ति रह सकते हैं। डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘वहां रहने वालों के लिए डीएमआरसी बिछावन, तकिया, कंबल, कुर्सी, ग्लास आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।’ एनजीओ हेल्प एज इंडिया के सहयोग से बुजुर्गों को भोजन, नाश्ता, चाय और बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। फिजियोथेरेपी, हेल्थ चेक अप भी आयोजित कराए जाएंगे।

 

वहीं डीएमआरसी के अधिकारी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 20, 2011, 22:49

comments powered by Disqus