दिल्ली मेट्रो के 5 स्टेशन खुले, पांच अभी भी बंद

दिल्ली मेट्रो के 5 स्टेशन खुले, पांच अभी भी बंद

दिल्ली मेट्रो के 5 स्टेशन खुले, पांच अभी भी बंदनई दिल्ली : सुरक्षा की दृष्टि से बंद किए गए दिल्ली मेट्रो के 10 में से पांच स्टेशन रविवार को दोबारा खोल दिए गए। ये स्टेशन शनिवार से बंद थे।

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, `प्रगति मैदान, मंडी हाउस, राजीव चौक, बाराखम्भा रोड और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन दिन में 1.10 बजे दोबारा खोल दिए गए। पांच अन्य केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, जोर बाग, खान मार्केट एवं रेसकोर्स अभी भी बंद रहेंगे।`

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद विरोध प्रदर्शनों के भय से शनिवार को सुबह 7.40 बजे से 10 स्टेशनों को बंद कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 15:54

comments powered by Disqus