दिल्ली मेट्रो में हुई मॉक ड्रिल, यात्री रहे परेशान

दिल्ली मेट्रो में हुई मॉक ड्रिल, यात्री रहे परेशान

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के 11 स्टेशनों पर शनिवार को मॉक ड्रिल की वजह से ट्रेनों की आवाजाही लगभग एक घंटे तक बाधित रही। इसके कारण यात्रियों को पेरशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, `मॉक ड्रिल सुबह 11 बजे शुरू होकर 11.50 बजे खत्म हुई और इसमें सभी स्टेशनों को शामिल किया गया।`

मॉक ड्रिल का आयोजन केंद्रीय सचिवालय, शाहदरा, पीतमपुरा, बदरपुर, कीर्ति नगर, चांदनी चौक, अक्षरधाम, करोल बाग, नोएडा सिटी सेंटर, गुरु द्रोणाचार्य और द्वारका सेक्टर 11 में किया गया।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस ड्रिल का उद्देश्य इस बात की जांच करना था कि मेट्रो कर्मचारी भूकम्प, बम विस्फोट और आतंकी हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 21:24

comments powered by Disqus