दिल्ली मेट्रो व्यस्त समय में ट्रेनों के फेरे बढ़ाएगी

दिल्ली मेट्रो व्यस्त समय में ट्रेनों के फेरे बढ़ाएगी

दिल्ली मेट्रो व्यस्त समय में ट्रेनों के फेरे बढ़ाएगी नई दिल्ली : मुसाफिरों को आरामदायक और बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए दिल्ली मेट्रो कुछ नए कदम उठाने के बारे में योजना बना रही है। डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कवायद का मकसद दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है।

उन्होंने कहा कि अगले 3-4 महीने के अंदर दिलशाद गार्डेन से रिठाला रूट पर छह कोच ट्रेन शुरू किए जाएंगे। फिलहाल, 25 किलोमीटर वाले इस रूट पर चार कोच वाली 29 ट्रेनें चलती है और रोजाना 3.5 लाख यात्री आवाजाही करते हैं। इसके साथ ही कुछ और भी योजनाएं हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 08:49

comments powered by Disqus