Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 13:22
बांदा : दक्षिणी दिल्ली स्थित डिफेंस कालोनी में एक बैंक शाखा के गार्ड को गोली मारकर सवा पांच करोड़ रुपये से भरा रोकड़ वाहन लूटने के मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष अपराध शाखा के दल ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में एक दम्पति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष अपराध शाखा के निरीक्षक जीत सिंह के नेतृत्व में एक दल ने कल देर रात तिंदवारी के भगौती नगर में एक घर पर छापा मारकर हरिकिशन नामक व्यक्ति तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुसार हरिकिशन के पास लूटे गये धन में से पौने दो करोड़ रुपए होने की खबर है। हालांकि वह धनराशि अभी बरामद नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि छापामार दल ने हरिकिशन के घर से दिल्ली में लूटी गयी कार बरामद की है। दोनों आरोपियों को दिल्ली ले जाया गया है, जबकि स्थानीय पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी तथा हरिकिशन के बड़े भाई विजय की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि गत 28 सितम्बर को दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कालोनी में पांच सशस्त्र लुटेरों ने दिनदहाड़े एक वाहन को रोक लिया था और उस पर सवार गार्ड को गोली मारकर घायल करने के बाद गाड़ी लेकर भाग गये थे। उस वाहन में पांच करोड़ 25 लाख रुपए रखे थे जो आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में डाले जाने थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 13:22