दिल्ली विधानसभा चुनाव: शीला दीक्षित के खिलाफ खड़े होंगे अरविंद केजरीवाल--Delhi polls: Arvind Kejriwal to contest against Sheila Dikshit

दिल्ली विधानसभा चुनाव: शीला दीक्षित के खिलाफ खड़े होंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव: शीला दीक्षित के खिलाफ खड़े होंगे अरविंद केजरीवालज़ी मीडिया ब्यूरो./एजेंसी
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से सीधे मुकाबले की बिसात बिछाते हुए उस विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाने का ऐलान किया जहां से मुख्यमंत्री नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

केजरीवाल ने भाजपा पर भी हमला बोला और कहा कि पिछले चुनावों में पार्टी ने दीक्षित के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार खड़े किये। आप नेता ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल को अपने तथा शीला के खिलाफ लड़ने की चुनौती दी।

नवंबर में होने वाले चुनाव में केजरीवाल की दावेदारी वाली विधानसभा सीट के बारे में फैसला करने के लिए आयोजित आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वह नयी दिल्ली विधानसभा से किस्मत आजमाना चाहते हैं और शीला दीक्षित से सीधे मुकाबले में उतारना चाहते हैं।

कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के सामने खड़ा होने की सलाह दिये जाने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के मुकाबले से डर की वजह से बचकर कहीं और जाती हैं तो मैं भी वहीं से चुनाव लड़ूंगा जहां से वह खड़ी होंगी।’’ हालांकि केजरीवाल की दावेदारी पर अंतिम मुहर एक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लगेगी जिसमें विधानसभा से 100 लोगों के दस्तखत एकत्रित करना और आप की स्क्रीनिंग कमेटी तथा राजनीतिक मामलों की समिति से साक्षात्कार शामिल हैं।

वर्ष 1998 के चुनाव में शीला ने गोल मार्केट क्षेत्र से भाजपा के कीर्ति आजाद को 5,667 वोटों से हराया था। पांच साल बाद मुख्यमंत्री ने कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को 12,935 मतों से पराजित किया।

परिसीमन के बाद गोल मार्केट सीट समाप्त हो गयी और शीला दीक्षित ने नयी दिल्ली से चुनाव लड़ा। उन्होंने यहां भाजपा के विजय गोयल को 13,982 वोटों से हराया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने दीक्षित से मुकाबला करने का फैसला क्यों किया है? दिल्ली शीला दीक्षित से निजात पाना चाहती है जो भ्रष्टाचार की प्रतीक बन गयी हैं।’’ उन्होंने कहा कि लोग भाजपा को भी ऐसी पार्टी के तौर पर नहीं देखते जो कांग्रेस को हरा सकती है।

भाजपा पर दिल्ली में कांग्रेस के साथ पहले से ही फिक्स मैच खेलने का आरोप लगाते हुए अन्ना हजारे के पूर्व सहयोगी ने कहा, ‘‘लोगों को पता चल गया है कि भाजपा जानबूझकर मुख्यमंत्री के खिलाफ कमजोर उम्मीदवारों को खड़ा करती है। इस बार उनके नेताओं में इस बात को लेकर संघर्ष है कि उनका मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा।’’ केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल आप ही हरा सकती है। भाजपा और कां्रग्रेस पिछले 15 साल से मैच फिक्सिंग में लगे हैं।’’ जब कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूछा कि केजरीवाल चुनाव में गोयल के खिलाफ क्यों नहीं खड़े हो रहे, पार्टी नेता कुमार विश्वास ने अपने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘मच्छरों को मारने के लिए बोफोर्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता।’’ कुमार ने कहा, ‘‘भाजपा पिछले 15 साल से विधानसभा चुनाव हार रही है इसलिए दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य से उसका नाम पहले ही गायब है। आप नयी दावेदार है।’’ केजरीवाल के फैसले का समर्थन करते हुए वकील प्रशांत भूषण ने कहा, ‘‘अगर हम देश की राजनीतिक व्यवस्था को बदलना चाहते हैं तो हम केजरीवाल को ऐसी शख्सियत के खिलाफ खड़ा करेंगे जो मौजूदा राजनीतिक तंत्र की प्रतीक हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 14:08

comments powered by Disqus