Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 10:00

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल का शैक्षणिक सत्र शुरू होने के दो दिन पहले सोमवार देर रात कुछ कालेजों ने आठवी कट आफ सूची जारी की। सूची के अनुसार हिंदू और किरोड़ीमल कालेज में वाणिज्य के लिए फिर से नामांकन शुरू हुआ है। चौथी सूची के बाद यहां नामांकन बंद कर दिया गया था।
विश्वविद्यालय परिसर से बाहर के 15 से ज्यादा कालेजों में वाणिज्य विषय में सूची अभी तक भरी नहीं हैं। छह कालेजों में जहां अंग्रेजी विषय उपलब्ध है वहीं 12 कालेजों में अर्थशास्त्र भी उपलब्ध है। लगभग सभी कालेजों में विज्ञान विषयों का नामांकन बंद है लेकिन किरोड़ी मल और हंस राज में गणित उपलब्ध है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 10:00