Last Updated: Monday, February 25, 2013, 19:28
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर बैग में बम होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। पहला संदिग्ध बैग बेहद सुरक्षित एवं संवेदनशील इलाके आर्मी हॉस्पिटल में मिला जबकि दूसरा संदिग्ध बैग ग्रेटर कैलाश के एक बाजार में पाया गया।
जानकारी के अनुसार, कैंट क्षेत्र में स्थित आर्मी हॉस्पिटल के पास एक लावारिस बैग मिला। इसमें कथित रूप से विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक इस बैग को फेंककर भाग निकला।
सूत्रों के अनुसार, बाइक पर सवार एक युवक हॉस्पिटल के बाहर बैग फेंककर भागा। आर्मी की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि बैग में विस्फोटक बरामद हुए हैं। इस बीच, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया। इस घटना के बाद आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यह अभी पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात के पीछे कोई आतंकी मंशा तो नहीं है।
इसके अलावा, दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 के समीप एम ब्लॉक मार्केट में एक मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध बैग रखा पाया गया। लावारिस बैग को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन थोड़ी देर बार बैग का मालिक वहां आ गया।
पुलिस ने बैग मालिक से पूछताछ की और बैग की तलाशी ली जिसमें कोई नुकसानदायक वस्तु नहीं पाई गई।
पत्रकारों से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि बैग में क्या है, इस बारे में फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ निश्चित रूप से कहा जा सकता है।
बम की अफवाहों के चलते धौला कुंआ, नरायाणा, तिलक रोड और जेल रेड पर जाम लगने की खबरें हैं।
हैदराबाद धमाके के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यरवस्था काफी चौकस कर दी गई है। इंडिया गेट के पास पार्किंग और एंट्री को बैन कर दिया गया है। आतंकी वारदातों के मद्देनजर पूरी राजधानी में सुरक्षा व्यरवस्था खासा चौकस कर दी गई है।
First Published: Monday, February 25, 2013, 19:28